कहते हैं ना कि एक बच्चे के ऊपर उसके पिता का काफी प्रभाव पड़ता है. पिता की कोशिश होती है कि वो अपने बच्चे को दुनिया की हर ख़ुशी दे. इसके लिए हर पिता जी-जान से मेहनत करता है. गरीब पिता अपने बच्चे को तीन टाइम का खाना दे दे, साथ में अच्छी शिक्षा, इतना ही काफी है. लेकिन अमीर लोगों के बच्चों को अच्छी लाइफ के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ता. उन्हें बिन मांगे ही सबकुछ मिल जाता है. अब अफ्रीका (Africa) में रहने वाले दस साल के मोम्फा जूनियर (Mompha Junior) को ही देख लीजिये. इस बच्चे का नाम अफ्रीका के सबसे अमीर बच्चे की लिस्ट में सबसे ऊपर है.
