घर में जानवर पालना सबके बास की बात नहीं होती. उनके साथ प्यार दुलार के अलावा उनके ढेरों नखरे भी उठाने पड़ते हैं. उनकी शरारतें, ऊटपटांग हरकतें सबकुछ बर्दाश्त कर पाने का सब्र हो तभी घर में किसी पालतू को रखने का विचार मन में लाइएगा. इतना ही नहीं धीरे-धीरे जब वो अपने मालिक पर हक जताने लग जाते हैं फिर तो खुद आपकी भी नहीं सुनेंगे. वहीं करेंगे जो वो चाहते हैं. अगर यकीन न हो तो आज का ये वीडियो ज़रूर देखिए जो इंटरनेट पर छा गया है.Wildlife viral series में आज का वीडियो देख आप पालतू जानवर से कहीं तौबा न कर ले.
