पाली।27 मिनट पहलेपाली के बांगड़ हॉस्पिटल परिसर में हो रहा हॉस्टल का निर्माण।मेडिकल क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाने के लिए ANM की ट्रेनिंग कर रही छात्राओं के लिए अच्छी खबर हैं। उनके लिए बांगड़ हॉस्पिटल परिसर में नए हॉस्टल का निर्माण कार्य शुरू हो गया हैं। जो फरवरी 2023 तक पूरा होगा। उसके बाद यहां 90 ANM रह सकेगी उन्हें महंगाई के इस दौर में शहर में किराए का मकान ढूंढने से निजात मिल सकेगी।दरअसल बांगड़ हॉस्पिटल परिसर में एएनएम के लिए सालों पुराना बना हॉस्टल जर्जर हो रखा था। हादसे की आशंका के चलते हॉस्टल ए
