हिंदी न्यूज़ बिहारबिहार में मिड डे मील खाकर 30 से अधिक बच्चे बीमार, उल्टी होने के बाद बिगड़ी हालत; ग्रामीण बोले- सड़ा चावल खिलाते हैं शिक्षकMalay Ojhaभागलपुर हिन्दुस्तानThu, 30 Jun 2022 08:59 PMभागलपुर जिले के नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत तीनटंगा दियरा के झल्लू दासटोला दुर्गा मंदिर मध्य विद्यालय के 30 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राएं गुरुवार को मध्याह्न भोजन खाने के बाद बीमार हो गए। बच्चे उल्टी-दस्त करने लगे। बच्चों की हालत बिगड़ने पर विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी। बच्चों की हालत बिगड़ने पर विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी। इनमें 10-12 बच्चों की स्थिति ज्यादा खराब है। इन बच्चों का रंगरा पीएचसी में इलाज चल रहा है। अधिकतर बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा कर घर भेज दिया गया है। बताया गया कि घटना की सूचना शिक्षकों ने छात्रों के अभिभावकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी। इसके बाद लोगों ने बच्चों को निजी और सरकारी चिकित्सालय पहुंचाया। पहले बच्चों का इलाज दियरा में एक निजी चिकित्सक के यहां हुआ बाद में रंगरा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ.
